सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना सरसावा क्षेत्र के गांव अलीपुरा में चोरों ने मकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण समेत लाखों रूपए की नकदी चोरी कर ली। पीड़ित परिवार मकान बंद करके सगाई समारोह में शामिल होने गया हुआ था। इसी दौरान चोर मकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण समेत लाखों रूपए की नकदी चोरी कर फरार हो गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए है।पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देख रही है। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। थाना क्षेत्र के गांव अलीपुरा निवासी कर्म सिंह गांव में ही परचून की दुकान करते हैं। वह अपनी पत्नी बेबी और पांच बच्चों के साथ चंडीगढ़ में अपनी साली की लड़की की सगाई में शामिल होने गए थे। पड़ोसी ने फोन कर उन्हें सूचना दी कि उनके घर के ताले टूटे पड़े हैं।
घटना का पता चलते ही कर्म सिंह अपने घर पहुंचे तो वहां की हालत देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उन्होंने बताया कि चोर गैस कटर के ताले काटकर घर में घुसे। चोरों ने घर में रखी 7 लाख 8100 रूपए की नकदी, चार तौले सोने के आभूषण, चार किलो चांदी के सिक्कों पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ नकुड अशोक सिसोदिया ने थाना सरसावा पुलिस के साथ तथा फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मौका-मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी देख रही है। सीओ नकुड अशोक सिसोदिया ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का लगाया गया है। पुलिस जल्द चोरों को पकड़कर सामान बरामद कर लेगी।