22 साल पुराने तोड़फोड़ मामले में राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर समेत छह आरोपी बरी, सीसीएसयू में हुई थी तोड़फोड़
6.png)
मेरठ। उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर समेत छह अन्य आरोपियों को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) में 2003 में हुई तोड़फोड़ की एक घटना के मामले में न्यायालय ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है।
क्या था मामला?
यह घटना 14 अगस्त 2003 को चौधरी चरण सिंह विवि के बीएड विभाग में हुई थी।
-
घटना का विवरण: दायर वाद के अनुसार, तत्कालीन छात्र नेता सोमेंद्र तोमर और अन्य छात्र अंकतालिका (मार्कशीट) के संबंध में बात करने के लिए विभाग में शिक्षकों से मिले थे।
-
तोड़फोड़: इसी दौरान विवाद बढ़ गया और छात्रों ने सरियों तथा डंडों से विभाग के दरवाजे व शीशे तोड़ दिए थे।
-
दोषमुक्त आरोपी: बरी किए गए आरोपियों में तत्कालीन छात्र नेता और वर्तमान में राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, कृष्ण, राहुल त्यागी, अरुण कुमार, विशाल सारस्वत, और ईश्वर चंद सागर शामिल हैं।
घटना के बाद इन सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। न्यायालय में आरोपी पक्ष के अधिवक्ता ने केस को झूठा बताते हुए दलीलें पेश कीं। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने और पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर यह फैसला सुनाया।