मेरठ श्मशान घाट में गोकशी से हड़कंप, अवशेष मिलने पर ग्रामीणों का हंगामा

मेरठ। मेरठ में श्मशान घाट में गोकशी की घटना हुई है। श्मशान घाट में पशुओं के अवशेष मिलने से ग्रामीण भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने स्थिति को संभाला। घटना थाना खरखौदा के उलधन गांव के जंगल में स्थित श्मशान घाट में हुई है।
उलधन-पांची संपर्क मार्ग पर श्मशान घाट में जगह—जगह पशुओं के अवशेष पड़े थे। श्मशान घाट में रस्से और खून भी कई जगहों पर पड़ा मिला। ग्रामीणों के इकट्ठा होने से पहले ही पुलिस ने मौके पर सफाई करा दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले को छिपाने का प्रयास कर रही है।
खरखौदा स्थित गांव उलधन निवासी कुछ युवक श्मशान घाट में क्रिकेट खेलने गए। बच्चे वहां पहुंचे तो आवारा कुत्ते पशुओं के अवशेषों को नोंचते हुए मिले। घटना की जानकारी तुरंत ही ग्रामीणों को दी।
ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने भीड़ के पहुंचने से पहले ही खाल व सिर बोरों में भरकर गाड़ी में लदवाकर वहां से हटवा दिया। मौके पर रस्से व पशुओं के अवशेष बिखरे मिले हैं। पुलिस गोकशी की घटना को छिपाने का प्रयास कर रही है। सूचना पर सीओ किठौर प्रमोद कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए और जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया।