मुजफ्फरनगर में बवाल: गंग नहर पुल पर 'इस्लाम सबसे बड़ा धर्म' के नारे लिखने वाला युवक हिरासत में, हिंदू संगठनों में भारी रोष

मुजफ्फरनगर। जिले के भोपा थाना क्षेत्र में सोमवार को उस वक्त बड़ा विवाद खड़ा हो गया जब गंग नहर पुल के पास स्थित सरकारी भवनों की दीवारों पर कथित तौर पर जिहादी नारे और इस्लाम धर्म से जुड़े आपत्तिजनक संदेश लिखे पाए गए। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
.jpeg)
स्थानीय लोगों ने दीवारों पर लिखे इन आपत्तिजनक संदेशों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। वीडियो में एक युवक दीवारों पर “इस्लाम सबसे बड़ा धर्म, सबको इस्लाम कबूल करवाओ” जैसे नारे लिखता और इस्लाम धर्म का प्रचार करता दिखाई दे रहा है।
हिंदू युवा वाहिनी ने युवक को रंगे हाथ पकड़ा
वायरल वीडियो सामने आने के बाद हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा और उनके कार्यकर्ता तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दौरान मौके पर भारी हंगामा हुआ और दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
जानकारी के अनुसार, भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी चांद मियां नामक मुस्लिम व्यक्ति पिछले कई दिनों से सरकारी स्कूल और अन्य सरकारी भवनों की दीवारों के साथ-साथ गंग नहर पुल पर आपत्तिजनक लेख लिखने का काम कर रहा था।
पुलिस की कार्रवाई और मानसिक बीमारी का दावा
घटना की सूचना मिलते ही भोपा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने आरोपी युवक चांद मियां को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
हालांकि, पुलिस अधिकारियों का शुरूआती बयान आया है कि आपत्तिजनक लेख लिखने वाला युवक मानसिक रूप से बीमार है, लेकिन इस पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाते हुए कहा है कि इतने बड़े-बड़े लेख लिखने वाला व्यक्ति दिमागी तौर पर बीमार कैसे हो सकता है। हिंदू संगठनों ने पुलिस से इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
क्षेत्र में तनाव, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। स्थानीय लोग और संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में धार्मिक सौहार्द को नुकसान न पहुंचे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच की जा रही है और सोशल मीडिया पर फैल रहे वीडियो की भी सत्यता की पड़ताल की जाएगी।