उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में RSS के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शहर के प्रमुख मार्गों से पैदल मार्च निकाला। इस मार्च की खासियत यह रही कि रास्ते में विभिन्न समुदायों के लोगों ने मार्च पर पुष्प वर्षा की। खासकर मुस्लिम समुदाय ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया। हिंदुस्तानी पसमांदा मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद रिजवान अंसारी की अगुवाई में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मीडिया से बातचीत में रिजवान अंसारी ने बताया कि इस पैदल मार्च पर जहां-जहां से गुजर रहे थे, सभी धर्मों के लोगों ने पुष्प वर्षा कर एक-दूसरे के प्रति सद्भावना और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “हमारा मुजफ्फरनगर गंगा-जमुना तहजीब की मिसाल है, जो आज इस कार्यक्रम में पूरी तरह दिखाई दी।”
इस मौके पर हिंदुस्तानी पसमांदा मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद रिजवान अंसारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इदरीस खान, मदरसा प्रकोष्ठ के मौलाना सदरी आलम, जिला प्रकोष्ठ के कारी आस मोहम्मद, जिला मीडिया प्रभारी आमिर मिर्जा, क्षेत्रीय संयोजक रविश अंसारी, मोहम्मद साजिद, जिला उपाध्यक्ष मदरसा प्रकोष्ठ सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
यह आयोजन सामाजिक सद्भाव और देश में अमन-चैन बनाए रखने की भावना को मजबूती देने वाला एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।