मुजफ्फरनगर में 108 एंबुलेंस में फिर गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

मुजफ्फरनगर। सरकारी 108 एंबुलेंस सेवा एक बार फिर जीवनरक्षक साबित हुई। रविवार सुबह करीब 7:30 बजे एंबुलेंस में नवजात शिशु की किलकारी गूंज उठी।
मिली जानकारी के अनुसार, मोरना क्षेत्र के गांव रहमतपुर सिकंदरपुर निवासी सलोनी (21 वर्ष), पत्नी रोहित को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने तत्काल आशा कार्यकर्ता की मदद से 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया। एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सलोनी को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा तेज हो गई।
स्थिति की गंभीरता को समझते हुए ईएमटी दिलशाद ने तुरंत एंबुलेंस पायलट अंकुल को वाहन सड़क किनारे रोकने को कहा और डिलीवरी किट की मदद से एंबुलेंस में ही महिला का सफल और सुरक्षित प्रसव कराया।
कुछ ही देर में नवजात शिशु की रोने की आवाज से एंबुलेंस गूंज उठी। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बाद में उन्हें सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया।
परिजनों ने एंबुलेंस सेवा और कर्मियों की तत्परता की प्रशंसा करते हुए कहा कि 108 एंबुलेंस सचमुच जनता के लिए वरदान है, जिसने समय पर सहायता देकर मां और बच्चे दोनों की जान बचाई।