मेरठ पुलिस की बड़ी कामयाबी: गंगानगर रोड से 3.80 किलो गांजा, स्मैक के साथ दो कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

मेरठ। मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 3.80 किलोग्राम गाँजा, .50 ग्राम स्मैक, .37 ग्राम कट और एक काली रंग की स्कॉर्पियो बरामद की है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी इलाके में नशे का नेटवर्क फैला रहे थे। घटना की जानकारी के अनुसार, थाना भावनपुर पुलिस टीम ने बीएनजी चौराहा, गंगानगर रोड पर एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोका।
तलाशी के दौरान वाहन में सवार चाँद उर्फ सुहैल डाकू, निवासी हण्डिया मोहल्ला, अब्दुल्लापुर थाना भावनपुर और भोला शंकर (45 वर्ष), निवासी 353 जवाहरनगर, रोहटा रोड, थाना कंकरखेड़ा से नशीला पदार्थ बरामद किया गया। अभियुक्त चाँद उर्फ सुहैल डाकू के कब्जे से 1.90 किलो ग्राम अवैध गाँजा, जबकि भोला शंकर के पास से 1.90 किलो ग्राम गाँजा, .50 ग्राम स्मैक और 0.37 ग्राम कट बरामद हुआ।
बरामदगी के आधार पर दोनों के खिलाफ मु0अ0सं0 316/25 धारा 8/20/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई। जांच में सामने आया कि दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है। चाँद उर्फ सुहैल पर पहले धारा 457/380/411 भादवि व एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं, वहीं भोला शंकर भी आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के मामलों में वांछित रह चुका है।