मेरठ पुलिस ने लाठी-डंडों से मारपीट व घर पर पथराव मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
3.png)
मेरठ। थाना सरूरपुर पुलिस ने लाठी-डंडो से मारपीट व घर पर पथराव करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने सलमान पुत्र जुल्फिकार, कामरान पुत्र जुल्फिकार, मारूफ उर्फ मल्लो पुत्र जुल्फिकार, परवेज उर्फ पररू पुत्र जुल्फिकार, नावेद पुत्र जुल्फिकार, जिशान पुत्र जुल्फिकार और सकील पुत्र मुजफ्फर समस्त नि0गण ग्राम जसड सुल्तान नगर थाना सरूरपुर द्वारा पीड़ित महताब पुत्र अख्तर निवासी ग्राम जसड सुल्तान नगर तहसील सरधना थाना सरूरपुर जनपद मेरठ व उसके परिवारीजन के साथ लाठी-डंडो से मारपीट करना व घर पर पथराव करने के सम्बन्ध में द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना सरूररपुर पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 317/2025 धारा 115(2)/125/191(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।
आज थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामजद/वांछित अभियुक्तों कामरान पुत्र जुल्फिकार उम्र करीब 19 वर्ष, मारूफ उर्फ मल्लो पुत्र जुल्फिकार उम्र करीब 22 वर्ष और सकील पुत्र मुजफ्फर उम्र करीब 48 वर्ष समस्त नि0गण ग्राम जसड सुल्तान नगर थाना सरूरपुर जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।