Moradabad News: टीम के पहुंचने के समय सपा कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की 10 अक्टूबर को पुण्यतिथि की तैयारियां चल रही थीं। सपाई नेताओं ने बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा कर रहे थे।
सपा नेताओं का जवाब: मामला कोर्ट में विचाराधीन
सपा नेताओं ने प्रशासन को बताया कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए कार्यालय को तत्काल खाली नहीं किया जा सकता। इस दौरान जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह और पूर्व विधायक हाजी रिजवान ने अधिकारियों से वार्ता की।
प्रशासन ने दी चार दिन की मोहलत
वार्ता के बाद प्रशासन की टीम ने सपा नेताओं को चार दिन की मोहलत दी। अब 11 अक्टूबर को प्रशासन की टीम कार्यालय खाली कराने के लिए पुनः कार्रवाई करेगी।
प्रशासन-सपा के बीच संतुलन
इस मामले में प्रशासन ने कानून का पालन करते हुए सपा नेताओं को मोहलत दी, वहीं सपा नेताओं ने पुण्यतिथि की तैयारियों पर जोर दिया। इससे प्रशासन और राजनीतिक दल के बीच संतुलन बनाकर विवाद से बचने की कोशिश की गई।