CEIR पोर्टल पर मोबाइल रिकवरी में बुलंदशहर और मेरठ टॉप-10 में, मेरठ रेंज को दूसरा स्थान
मेरठ। CEIR पोर्टल के माध्यम से मोबाइल बरामदगी में परिक्षेत्र के जनपद बुलन्दशहर एवं मेरठ माह नवम्बर 2025 की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल है। प्रदेश के रेंज स्तरीय रैंकिंग में मेरठ रेंज को दूसरा स्थान मिला है।
डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी ने बताया कि CEIR (Central Equipment Identity Register), पोर्टल जिसे Dept. of Telecom, Ministry of communications, Govt of India द्वारा विकसित किया गया है। यह गुम एवं चोरी हुए मोबाइल फोन की ट्रैकिंग एवं रिकवरी हेतु एक महत्वपूर्ण पोर्टल है, जिसकी Director (DIU), Dept. of Telecom, UP East, LSA द्वारा प्रत्येक माह प्रदेश स्तर रैंकिंग जारी की जाती है इसी क्रम मे CEIR रैंकिंग पैटर्न के आधार पर जारी माह नवम्बर 2025 की मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट में पोर्टल पर दर्ज गुम हुए मोबाईल फोन की बरामदगी मे जनपद बुलंदशहर और मेरठ ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए छठवां व आठवां स्थान प्राप्त किया है।
डीआईजी द्वारा जनपद बुलन्दशहर एवं मेरठ की CEIR पोर्टल पर अच्छा कार्य करने के लिये प्रंशसा की गयी। रेंज के सभी जिलों को आगे इसी तरह अधिक से अधिक मोबाइल बरामदगी करने के लिए निर्देशित करते हुए उचित सुधारात्मक दिशा निर्देश दिए गये।
CEIR पोर्टल का नियमित रूप से उपयोग करते हुए नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में अधिक से अधिक मोबाइल बरामदगी करायी जाये, जिससे मोबाइल रिकवरी मे सुधार हो सके।
रिकवरी मोबाइलो का विवरण CEIR पोर्टल पर अद्यावधिक कराना सुनिश्चित करें।
सभी थानों को CEIR पोर्टल पर उपलब्ध Traceability Reports का Access प्रदान कराया जाना सुनिश्चित करें।
सभी जनपदीय प्रभारियों द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से Traced Mobiles को Recover किये जाने की मासिक समीक्षा एवं CEIR नोडल अधिकारियों द्वारा साप्ताहिक समीक्षा की जाये।
थानों पर गठित टीम द्वारा प्रतिदिन Traceability Report चैक की जाए जैसे ही किसी गुम मोबाइल की रिपोर्ट प्राप्त हो त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल बरामद किया जाए।
मोबाइल की त्वरित रिकवरी हेतु Best Practices / प्रक्रिया का अनुपालन जनपद स्तर पर कराना सुनिश्चित करें।
