मेरठ में अन्तरराज्यीय नशा तस्करी गैंग का भंडाफोड़, 8 तस्कर गिरफ्तार—151 किलो गांजा बरामद
मेरठ। थाना कंकरखेड़ा पुलिस व स्वाट टीम नगर की संयुक्त कार्रवाई में अन्तरराज्यीय नशा तस्करी गैंग के आठ शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार किए हैं। जिनके कब्जे से 151 किग्रा अवैध गांजा एवं तस्करी में प्रयुक्त दो वाहन बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ थाना पर मु0अ0स0 878/2025 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया। इसके अलावा बट जेवरा नाले की पट्टी के पास थाना क्षेत्र कंकरखेडा से अजय उर्फ कालिया पुत्र गजानन निवासी जवाहर नगर रोहटा रोड थाना कंकरखेडा, चोटिया पुत्र परमाल निवासी जवाहर नगर रोहटा रोड थाना कंकरखेडा, मोहित गोस्वामी पुत्र बेलीराम निवासी गायत्री पब्लिक स्कूल के पास जवाहर नगर रोहटा रोड थाना कंकरखेडा को स्विफ्ट कार के साथ 26 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। नशा तस्कर गैग की गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25 हजार रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया गया है।
