मुजफ्फरनगर। जिले में मतदाता सूची को सुदृढ़ और शुद्ध बनाने के लिए SIR (Special Inspection and Registration) अभियान तेज कर दिया गया है। इस अभियान के तहत डीएम उमेश मिश्रा और एसएसपी ने सड़कों पर उतरकर घर-घर जाकर लोगों से सक्रिय भागीदारी की अपील की।
डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि SIR प्रक्रिया में कोई भी मतदाता छूट न जाए। इसके तहत रविवार को हर बूथ पर विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिन लोगों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, वे अपना फॉर्म भर सकते हैं।
डीएम ने कहा कि विशेष निरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची का संपूर्ण निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान जिन मतदाताओं का नाम शिफ्ट हुआ है या जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उन्हें सूची से हटाकर शुद्ध मतदाता सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि समय रहते फॉर्म भरकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।