इंडिगो क्राइसिस : बढ़ते हवाई किराए पर सरकार का सख्त रुख, महत्वपूर्ण रूट्स पर फेयर कैप हुआ लागू
नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि इंडिगो के ऑपरेशनल क्राइसिस के बीच मंत्रालय ने सभी प्रभावित मार्गों पर फेयर और रिजनेबल किराया सुनिश्चित करने के लिए अपनी नियामकीय शक्तियों का इस्तेमाल किया है। सभी एयरलाइनों को आधिकारिक निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि निर्धारित किराया सीमा का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। इसके अलावा, फेयर कैप्स वर्तमान स्थिति के पूरी तरह से स्थिर हो जाने तक लागू रहेंगे।
बयान के अनुसार, "यात्रियों को किसी भी प्रकार की अवसरवादी प्राइसिंग से बचाने के लिए मंत्रालय ने फेयर और रिजनेबल किराया सुनिश्चित करने के लिए अपनी नियामकीय शक्तियों का इस्तेमाल किया है।" सरकार का कहना है कि इस निर्देश का उद्देश्य मार्केट में प्राइसिंग से जुड़े अनुशासन को बनाए रखना और संकटग्रस्त यात्रियों के शोषण को रोकना है। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि वरिष्ठ नागरिक, छात्र और मरीज जैसे नागरिक जिन्हें तत्काल यात्रा करने की जरूरत है, को वित्तीय कठिनाई का सामना न करना पड़े मौजूदा क्राइसिस के पांचवें दिन शनिवार को इंडिगो की ओर से 400 से अधिक घरेलू उड़ानों को रद्द किया गया।
