मुजफ्फरनगर: 460 रुपये के पराठे के विवाद में होटल मालिक ने DM से लगाई इंसाफ की गुहार
मुजफ्फरनगर। खतौली बाइपास स्थित प्रिंस चौधरी ढाबा चलाने वाले 90% दिव्यांग होटल मालिक आदिल ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम उमेश कुमार मिश्रा को प्रार्थना-पत्र सौंपा और अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की।
होटल मालिक आदिल ने कहा कि उनके ढाबे को परिवहन निगम से टेंडर मिला हुआ है और आसपास के कुछ होटल स्वामी उनसे ईर्ष्या रखते हैं। इसी वजह से उनके खिलाफ लगातार षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने मीडिया को सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया, जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि आशु अल्वी ढाबे में प्रवेश करता है, खाना खाता है, बिल चुका कर बिना किसी विवाद के चला जाता है।
आदिल ने बताया कि बिल में केवल पराठा ही नहीं, बल्कि चना मसाला, चाय और अन्य सामग्री शामिल थी। उन्होंने डीएम से निष्पक्ष जांच और आरोपी आशु अल्वी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। आदिल ने कहा, “मैं दिव्यांग हूं और मेहनत से अपना व्यवसाय चला रहा हूं। मुझे साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है।”
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
