ग्रेटर नोएडा। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग रोकने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेक्टर गामा 2 की मार्केट में आॉ अभियान चलाया। प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के लिए पॉलीथिन / प्लास्टिक कंटेनर्स को जब्त भी कर लिया । दुकानदार और ग्राहकों को प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जागरूक किया गया। ज्यादातर दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपनी दुकान से प्लास्टिक स्वास्थ्य विभाग की टीम को दे दिया। साथ ही भविष्य में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प भी लिया। जिसमें सभी लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल न करने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों से कई किलो प्लास्टिक जब्त की गयी।
वहीं एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने ग्रेटर नोएडावासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर आर्थिक दण्ड का प्रावधान है। बाजार में सभी ग्रेटर नोएडावासियों से अनुरोध किया कि जब भी बाजार जाएं तो कपडे का थैला साथ लेकर जाएं एवं ग्रेटर नोएडा को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने में प्राधिकरण की सहायता करें।
बता दें कि 1 जुलाई 2022 से सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबन्धित करने के आदेश प्रदत्त हैं। जिसका शत-प्रतिशत अनुपालन ग्रेटर नोएडा में किये जाने तथा ग्रेटर नोएडा में प्लास्टिक के उपयोग को नियंत्रित करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा हर संभव प्रयास किया जा है। सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए उपयोग करने वालों पर नियमानुसार आर्थिक दण्ड भी लगाया जा रहा है।