लखीमपुर तिकुनिया हिंसा मामला: टेनी और बेटे आशीष पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद बड़ी कार्रवाई

लखीमपुर खीरी। तिकुनिया हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद एक बड़ा कदम उठाया गया है। पुलिस ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे, मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा, सहित कुल छह लोगों के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला हिंसा केस में एक प्रमुख गवाह को धमकाने और हत्या की आशंका जताए जाने के आरोप में दर्ज किया गया है।
मामले में आरोपी आशीष मिश्रा (मुख्य आरोपी),अजय मिश्रा टेनी (पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री),अमनदीप सिंह (ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि),दो अन्य व्यक्ति,एक अज्ञात शामिल है।
गवाह बलजिंदर सिंह, जो तिकुनिया हिंसा के प्रत्यक्षदर्शियों में शामिल हैं, ने आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी कि उन्हें हत्या का डर है, जिसके चलते उन्होंने पंजाब में शरण ली है।
गवाह की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह तिकुनिया कांड से जुड़ा एक अहम घटनाक्रम माना जा रहा है, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।