सहारनपुर में नाबालिग के अपहरण के आरोपी उमैर कुरैशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना मण्डी मिशन शक्ति एण्टी रोमियो टीम ने नाबालिग के अपहरण के मुकदमे में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना मण्डी प्रभारी रोजन्त त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 28 सितम्बर को वादिया निवासी थाना मण्डी की तहरीर पर आरोपी उमैर कुरैशी पुत्र जाहिद, कैफ पुत्र जाहिद, इस्माईल पुत्र जाहिद व जाहिद पुत्र जाहिद निवासीगण हाकमशाह कॉलोनी, थाना मण्डी के खिलाफ वादिया की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में थाना मण्डी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
त्यागी ने बताया कि विवेचना के आधार पर प्रकरण में धारा 87 बीएनएस की वृद्धि की गई। उन्होंने बताया कि आज उनके नेतृत्व में थाना मण्डी मिशन शक्ति एण्टीरोमियो टीम ने त्वरित प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सटीक सूचना पर आरोपी उमैर कुरैशी पुत्र जाहिद को पीर वाली गली थाना मण्डी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।