आखिर क्यों काठमांडू जा रही तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें लखनऊ एयरपोर्ट पर डायवर्ट? जानिए पूरी वजह

लखनऊ। पड़ोसी देश नेपाल में जारी भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। राजधानी काठमांडू समेत आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन की आशंका के कारण नेपाल सरकार ने तीन दिनों के लिए वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही खराब मौसम का असर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों पर भी पड़ा है। काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को लखनऊ एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा।
नेपाल में शनिवार से सोमवार तक काठमांडू घाटी में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि आपात स्थिति को छोड़कर इस दौरान लंबी दूरी की यात्रा न करें।
बारिश के चलते बागमती और पूर्वी राप्ती नदी के आसपास के क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, कई नदियां खतरे के निशान के करीब बह रही हैं। काठमांडू, भरतपुर, जनकपुर, भद्रपुर, पोखरा और तुमलिंगतार से घरेलू उड़ानों को भी अगली सूचना तक रोक दिया गया है।
त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के महाप्रबंधक हंसा राज पांडे ने बताया कि खराब मौसम के कारण उड़ान संचालन असंभव हो गया है। भारी बारिश से काठमांडू को तिब्बत से जोड़ने वाले अरानिको राजमार्ग और अन्य प्रमुख मार्गों पर भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है, जिससे इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है।