मेरठ। तहसील मवाना में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह ने तहसील दिवस में अधिकारियो को प्राप्त शिकायतों का समय सीमा के अंदर गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 122 शिकायती/प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिसमें से 09 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष के समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
तहसील मवाना में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह ने कहा कि आमजन की शिकायतों का निस्तारण प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में है। सभी अधिकारी प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारी शिकायतकर्ता से दूरभाष पर वार्ता करते हुये शिकायत का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे।
डीएम ने कहा कि विकसित भारत एवं विकसित उ0प्र0 का संकल्प जो हमारी सरकार द्वारा लिया गया है उसमें सभी नागरिको को सहभागी बनना है। इसके लिए सरकार द्वारा समर्थ उ0प्र0 विकसित उ0प्र0 अभियान के अंतर्गत लोगों के सुझाव प्राप्त करने हेतु ई-मेल आईडी व क्यूआर कोड दिया गया है जिस पर आमजन ई-मेल के माध्यम से व क्यूआर कोड को स्कैन कर अपने सुझाव दर्ज कर समर्थ उ0प्र0 विकसित उ0प्र0 अभियान में सहभागी बनें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों में चकरोड पर अवैध कब्जा हटवाने, भूमि की पैमाईश कराने, पेंशन की मांग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग, विकास विभाग, चकंबदी सहित विभिन्न विभागों से संबंधित 122 शिकायती/प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिनमें से 09 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष के समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिये गये।
इस अवसर पर एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, एसडीएम मवाना संतोष कुमार सिंह, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहे।