मेरठ में NBW वारंटियों के खिलाफ चला विशेष अभियान, 50 अभियुक्त गिरफ्तार

मेरठ। जिले में एनबीएब्ल्यू की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत 50 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा के आदेश के क्रम में एसपी सिटी और एसपी देहात के निर्देशन में जिले के सभी थानों में वांछित चल रहे एनबीडब्ल्यू की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र में अभियुक्तों की तलाशी के लिए दबिश दी गई। जिसमें जनपद में विभिन्न मामलों में फरार चल रहे करीब 50 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
7.png)
जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया उनमें नगर क्षेत्र के थानों में देहली गेट-दो, लोहियानगर-एक, ब्रहमपुरी-एक, टीपीनगर-आठ, सदर बाजार-एक, लालकुर्ती-एक, रेलवे रोड-दो, सिविल लाईन-दो, नौचन्दी-दो, मेडिकल-एक, कंकरखेड़ा-छह, दौराला-एक गिरफ्तार किया है। शहर क्षेत्र के थानों में कुल 29 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं।
इसके अलावा देहात क्षेत्र के थाना सरधना-दो, जानी-एक, रोहटा-एक, हस्तिनापुर-एक, इंचौली-तीन, परीक्षितगढ-एक, भावनपुर-दो, गंगानगर-दो, किठौर-पांच, मुण्डाली-दो, खरखौदा-एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है। देहात क्षेत्र से 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। नगर क्षेत्र से 32 व देहात क्षेत्र से 14 यानी कुल 46 अभियुक्तों के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 84/85 बीएनएसएस की कार्यवाही की गयी है।