किशोरी को भगाने का नृशंस प्रयास: ममेरा भाई बोलीरो से लटककर बचा लड़की, ग्रामीणों ने पकड़ा बदमाश

Bihar News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी को भगाने का नृशंस प्रयास सामने आया। घटना समस्तीपुर कॉलेज के समीप हुई, जहां बदमाशों ने किशोरी को अपनी बोलेरो में भरकर ले जाने की कोशिश की। इस दौरान किशोरी का ममेरा भाई घटनास्थल पर पहुंचा और फिल्मी अंदाज में गाड़ी में लटककर अपनी बहन को बचाने का प्रयास किया।
200 मीटर तक घसीटे गए युवक
ग्रामीणों ने पकड़ा और की जमकर धुनाई
हल्ला होने पर कन्हैया चौक के पास भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और वाहन को घेर लिया। इस दौरान चालक समेत दो बदमाशों को पकड़ लिया गया। भीड़ की जद में आए दोनों बदमाशों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा। वहीं, कुछ अन्य बदमाश भागने में सफल रहे।
पुलिस ने किया मामला दर्ज, बरामद की गाड़ी
मौके पर मुफस्सिल थाना पुलिस भी तुरंत पहुंची और दोनों पकड़े गए बदमाशों और बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि यह किशोरी पहले भी घर से भाग चुकी है। इसी कारण बदमाशों ने पुनः उसे भगाने का प्रयास किया।
पुलिस की जांच जारी, स्वजनों से होगी अग्रेतर कार्रवाई
थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस स्वजनों के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई करेगी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने किशोरी और उसके भाई की बहादुरी की तारीफ की।
समस्तीपुर में सुरक्षा की चिंता
यह घटना समाज में बच्चों और किशोरियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीणों और पुलिस दोनों की सतर्कता आवश्यक है।