सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार बरामद

सहारनपुर। थाना मिर्जापुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया है, जबकि एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने घायल बदमाशो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचे, कारतूस, सिलेंडर और गैस कटर सहित अन्य समान बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार थाना मिर्जापुर पुलिस टीम रायपुर से हथिनीकुंड जाने वाले मार्ग पर खेड़ी मुस्तहकम तिराहे पर चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाईक रेहड़े पर तीन लोग आते दिखाई दिए, तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने अपने बाईक रेहड़े को दौड़ा लिया। पुलिस टीम ने पीछा किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों की टांग में गोली लग गई, जबकि तीसरा फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाशो को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
बदमाशों के कब्जे से पुलिस को अवैध 2 तमंचे 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस, एक ऑक्सीजन सिलेंडर, एक एलपीजी सिलेंडर, एक गैस कटर मशीन तथा चोरी करने में प्रयुक्त होने वाले पेचकस, पाना आदि बरामद किए है। सीओ बेहट एसएन वैभव पांडे ने पकड़े गए बदमाशों के नाम फैजान पुत्र इस्तियाक अली निवासी गांव खिवाई थाना सरूरपुर जिला मेरठ तथा दिलशाद पुत्र वली मौहम्मद उर्फ लाला निवासी गांव मखनपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उत्तराखंड बताए है। उन्होंने बताया कि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार कर किया जाएगा।