हाथी ने रामनगर के गिरिजा मंदिर में मचाई हलचल, सीसीटीवी में कैद हुई रात की सैर

Uttarakhand News: नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में स्थित गिरिजा मंदिर के आसपास के जंगलों में वन्य जीवों की सक्रियता सामान्य है, लेकिन शुक्रवार की तड़के सुबह तीन बजे एक हाथी ने ऐसा नजारा पेश किया जिसे देखकर वन क्षेत्र के लोग चौंक गए। सीसीटीवी कैमरे में हाथी को गिरिजा मंदिर के पुल की सीढ़ियां चढ़ते हुए कैद किया गया। वन विभाग के अनुसार, यह क्षेत्र हाथियों का नियमित कॉरिडोर है और अक्सर यहां हाथियों की आवाजाही देखी जाती है।
गिरिजा मंदिर क्षेत्र वन्य जीवों के लिए प्रसिद्ध
हाथी की सीसीटीवी में कैद हुई गतिविधि
वन विभाग द्वारा साझा किए गए फुटेज में देखा गया कि हाथी ने पुल की सीढ़ियों को चढ़ते हुए आसानी से अपनी राह बनाई। यह दृश्य स्थानीय लोगों के लिए हैरान करने वाला था। शुक्रवार की सुबह करीब तीन बजे भी एक हाथी ने गिरिजा मंदिर पुल पर चढ़कर स्थानीय क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और हाथियों के मार्ग से दूर रहने की सलाह दी है।
वन्य जीवन और मानव बसावट का संतुलन
गिरिजा मंदिर के आसपास का क्षेत्र वन्य जीवन के लिए संवेदनशील है। वन विभाग लगातार इस क्षेत्र में जंगली जानवरों की गतिविधियों पर नजर रखता है ताकि स्थानीय लोगों और वन्य जीवों के बीच संतुलन बना रहे। हाथियों की रात्री सैर यह दिखाती है कि जंगल और मानव बस्तियों का यह संगम किस हद तक सुरक्षित और चुनौतीपूर्ण है।