चुनाव से पहले बिहार में बड़ा प्रशासनिक उलटफेर: पटना समेत 6 जिलों में IAS अधिकारियों की तैनाती बदली

Bihar News: बिहार सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। इस फेरबदल के तहत छह आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इनमें सबसे अहम बदलाव पटना के जिलाधिकारी पद पर हुआ है, जहां एक बार फिर 2010 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह को नियुक्त किया गया है।
पूर्व पटना DM शीर्षत कपिल अशोक को नई जिम्मेदारी
आदित्य प्रकाश बने स्वास्थ्य सचिव
2014 बैच के आईएएस अधिकारी आदित्य प्रकाश को स्वास्थ्य विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। यह जिम्मेदारी ऐसे समय में दी गई है जब स्वास्थ्य विभाग पर बड़ी जिम्मेदारियां हैं।
हिमांशु शर्मा को जीविका का CEO
2011 बैच के आईएएस अधिकारी हिमांशु शर्मा को बिहार ग्रामीण आजीविका परियोजना (जीविका) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
निलेश देवरे को ऊर्जा विभाग में जिम्मेदारी
2011 बैच के ही आईएएस निलेश रामचंद्र देवरे, जो हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे हैं, को उत्तर बिहार विद्युत वितरण कंपनी का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
युवा IAS लक्ष्मण तिवारी को मिली नई भूमिका
2021 बैच के युवा आईएएस अधिकारी लक्ष्मण तिवारी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष कर्तव्य अधिकारी (OSD) के पद पर नियुक्त किया गया है।
चुनाव से पहले प्रशासनिक जमावट
बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के बाद हुआ यह बड़ा फेरबदल चुनावी माहौल में बेहद अहम माना जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि सरकार ने प्रशासनिक तंत्र को नए सिरे से व्यवस्थित करने की कोशिश की है।