बाबा केदार के धाम पहुंचना होगा आसान, तोषी गांव तक बन रही सड़क से घटेगी पैदल दूरी

Uttarakhand News: रूद्रप्रयाग जिले के तोषी गांव तक सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से त्रियुगीनारायण से केदारनाथ धाम तक की दूरी अब 6 किलोमीटर घट जाएगी। अब यह दूरी पहले 23 किमी थी, जो सड़क बनने के बाद केवल 17 किमी रह जाएगी। यह मार्ग वर्ष 2013 की आपदा में भी सहायक साबित हुआ था। सड़क बनने से तोषी गांव के 400 से अधिक निवासियों को सीधा लाभ मिलेगा, जिन्हें पहले 6 किमी पैदल चलना पड़ता था। ग्रामीणों में सड़क निर्माण को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
सड़क कटिंग का कार्य पूरा, पुल निर्माण शेष
पौराणिक महत्व का मार्ग, आपदा में भी साबित हुआ सुरक्षित
तोशी से केदारनाथ तक का यह पैदल मार्ग पौराणिक महत्व रखता है। 19वीं शताब्दी तक गंगोत्री से आने वाले यात्री इसी मार्ग से धाम तक पहुंचते थे। वर्ष 2013 की आपदा के समय जब मुख्य मार्ग गौरीकुंड से केदारनाथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, तब हजारों यात्री इसी मार्ग से सुरक्षित बाहर निकाले गए थे। आपदा प्रबंधन की दृष्टि से यह मार्ग बेहद सुरक्षित माना जाता है।
ग्रामीणों में सड़क निर्माण को लेकर उत्साह
सड़क कटिंग कार्य पूरा होने के बाद जैसे ही जेसीबी मशीन गांव में पहुंची, ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक तिलक कर पूजा-अर्चना की और मिठाई बांटी। ग्राम प्रधान दीपेंद्र रावत ने कहा कि सड़क बनने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी और क्षेत्र का विकास भी होगा। पूर्व प्रधान जगत सिंह रावत ने बताया कि यह सड़क निर्माण ग्रामीणों के लंबे संघर्ष का परिणाम है।
सड़क निर्माण से ग्रामीणों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में बदलाव
महिला मंगल दल अध्यक्ष सरोज देवी, मीना देवी, बलवंत रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सरोज देवी ने कहा कि सड़क न केवल तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी, बल्कि गांव की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में भी बड़ा बदलाव लाएगी। ग्रामीणों का मानना है कि सड़क निर्माण से क्षेत्र का विकास होगा और आने वाले वर्षों में तोषी गांव पर्यटन और यात्रा के लिहाज से और विकसित होगा।