उत्तराखंड बोर्ड सुधार परीक्षा 2025: हाईस्कूल 95.17% और इंटर 89.23% रिजल्ट के साथ रिकॉर्ड सुधार

Uttarakhand News: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की सुधार परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। हाईस्कूल का रिजल्ट 81.38 प्रतिशत और इंटर का 76.27 प्रतिशत रहा। परिणाम घोषित करते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल सती ने बताया कि सुधार परीक्षा को मिलाकर अब हाईस्कूल का कुल परिणाम 95.17 प्रतिशत और इंटर का 89.23 प्रतिशत हो गया है।
अप्रैल में घोषित हुआ था मुख्य परीक्षा परिणाम
हाईस्कूल परीक्षा का प्रदर्शन
हाईस्कूल सुधार परीक्षा के लिए कुल 6657 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 5944 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 4837 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। परिणामस्वरूप हाईस्कूल का कुल परिणाम 95.17 प्रतिशत हो गया है, जो पिछले रिजल्ट से 4.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
इंटरमीडिएट का रिजल्ट भी बेहतर
इसी तरह इंटरमीडिएट की सुधार परीक्षा के लिए कुल 9154 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 8778 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 6695 ने सफलता प्राप्त की। परिणामस्वरूप इंटर का कुल परिणाम 89.23 प्रतिशत हो गया है, जो पिछले बार के मुकाबले 6.30 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। पिछली बार इंटर का रिजल्ट 83.23 प्रतिशत रहा था।
अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ परिणाम घोषित
उत्तराखंड बोर्ड सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सुधार परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। इस मौके पर बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी और उप सचिव ब्रजमोहन सिंह रावत भी मौजूद रहे। शिक्षा विभाग ने इस बार छात्रों को सुधार का मौका देने और बेहतर परिणाम हासिल करने की दिशा में किए गए प्रयासों को सफल करार दिया।