Rajasthan News: जयपुर में राजस्थान एटीएस ने 2008 के मुंबई ताज होटल हमले में बहादरी दिखाने वाले पूर्व एनएसजी कमांडो बजरंग सिंह को ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। बजरंग तेलंगाना और ओडिशा से गांजा लाकर राजस्थान के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
26/11 हमले में बजरंग का योगदान
राजस्थान एटीएस और आतंकवाद निरोधक दस्ते ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया। बजरंग सिंह ने 26/11 मुंबई हमले के दौरान ताज होटल में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में सक्रिय भूमिका निभाई थी। उसकी बहादुरी को उस समय सुरक्षा एजेंसियों ने सराहा था, लेकिन अब उसका नाम एक गंभीर अपराध के मामले में सामने आया।
एटीएस ने की त्वरित कार्रवाई
एटीएस के महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि बजरंग सिंह सीकर जिले के फतेहपुर का मूल निवासी है। करीब दो महीने से एटीएस उसकी तलाश में थी। पुलिस को सूचना मिली कि बजरंग बुधवार को चूरू जिले के रतनगढ़ में मौजूद है। इसके बाद एटीएस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार किया।
तस्करी का नेटवर्क और पिछली गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार, बजरंग पहले भी 2023 में हैदराबाद में सौ किलो गांजे की तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका था, लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। इस बार गिरफ्तारी से पता चलता है कि बजरंग राजस्थान में गांजा सप्लाई का बड़ा नेटवर्क चला रहा था।