अयोध्या में जोरदार विस्फोट: एक की मौत, दो गंभीर घायल, दो मकान धराशायी

अयोध्या। जनाबाजार रोड स्थित एक घर में शनिवार को हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। बीकापुर कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर हुए इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट इतना तेज था कि दो मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए, जबकि आसपास के तीन-चार मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं और उन्हें आंशिक नुकसान पहुंचा है।
विस्फोट जिस मकान में हुआ, वह विवेकानंद पांडे का बताया जा रहा है। घायल विवेकानंद की मां उषा देवी ने बताया कि घटना के वक्त वह घर पर नहीं थीं। उन्होंने कहा, "हम घर पर नहीं थे। मेरा बेटा घर पर था। बहुत चोट लगी है। उसे अस्पताल लेकर गए हैं। पता नहीं क्या दग गया? कैसे विस्फोट हुआ?"
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। क्षेत्र को सील कर दिया गया है और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं है। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है।
एसडीएम, सीओ और दमकल विभाग की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। अधिकारी पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। विस्फोट के कारणों का खुलासा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
स्थानीय लोगों के अनुसार धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।