मुरादाबाद में 1.61 लाख छात्रों का आधार अपडेट अधूरा, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं पर लटकी तलवार

Moradabad News: मुरादाबाद के स्कूलों में एक लाख से अधिक विद्यार्थियों का आधार कार्ड अपडेट न होने से शिक्षा विभाग चिंतित है। आधार अपडेट न होने के कारण छात्रवृत्ति मिलने में देरी और अड़चनें आ रही हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने छात्र-छात्राओं का आधार अपडेट कराने के लिए कार्यालय में मशीनें लगाई हैं और स्कूलों को जल्द से जल्द अपडेट कराने का निर्देश दिया है।
छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं पर खतरा
स्कूलों और उम्र वर्ग के आंकड़े
मुरादाबाद में 1402 परिषदीय स्कूल, 464 माध्यमिक शिक्षा विभाग से संबंधित स्कूल, करीब 70 सीबीएसई और आठ आईसीएसई स्कूल संचालित हो रहे हैं। इन स्कूलों में कुल 6,51,474 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। 5 से 15 वर्ष आयु वर्ग के 1,03,528 और 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 58,066 छात्रों का आधार अपडेट अभी बाकी है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी का निर्देश
बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूलों के छात्रों का आधार अपडेट कराने के लिए कार्यालय में दो मशीनें लगाई हैं। सीबीएसई और अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं को नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर अपना आधार अपडेट कराना होगा। अधिकारियों के अनुसार आधार में जन्मतिथि, नाम या अन्य जानकारी में त्रुटि होने पर छात्रवृत्ति अटक सकती है।
आगे की पढ़ाई और दस्तावेजों में परेशानी
आधार अपडेट न होने से आगे की कक्षाओं में प्रवेश और शैक्षिक दस्तावेजों में भी दिक्कत आ सकती है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि जिन बच्चों का आधार अपडेट नहीं है, उनकी सूची बनाकर तत्काल अपडेट की प्रक्रिया शुरू की जाए।
अभिभावकों को जागरूक रहने की सलाह
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों का आधार अपडेट कराने के लिए कार्यालय में लगी मशीनों का लाभ उठाएं। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी छात्र समय पर छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।