नोएडा। नोएडा में एक दबंग युवक द्वारा सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट और हाथ में पिस्टल लहराकर धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आज थाना सेक्टर- 49 पुलिस ने आरोपी योगेश यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस में आरोपी का लाइसेंसिंग पिस्टल, 6 कारतूस बरामद और फॉर्च्यूनर गाड़ी को सीज किया है।
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया है कि वह बीते 4.10.2025 को अपनी पत्नी से मिलने बहलोलपुर आया था। जिससे बातचीत के दौरान कहासुनी हो गई। इसके बाद जब वह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी गली नंबर - 4, ग्राम होशियारपुर से निकाल रहा था, तभी सफाई कर्मी के साथ उसका विवाद हो गया व गुस्से में अभियुक्त द्वारा पिस्टल निकालकर उसे डरा-धमका दिया था। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमें अभियुक्त वांछित चल रहा था।
बता दें कि पुलिस की गिरफ्त में खड़े आरोपी योगेश यादव को पुलिस ने बिजली घर सेक्टर-50 के पास से गिरफ्तार किया है। इसका एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें आरोपी सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट करता दिखाई दे रहा है और हाथ में पिस्टल लहराकर धमकाता भी नजर आ रहा है। इस मामले में आज थाना सेक्टर-49 पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गिरफ्तार किया है।