नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-142 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर फर्जी वैट सेटलमेंट का आदेश तैयार कर 1.21 करोड़ धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी चार्टर्ड अकाउंटेंट को गुरुग्राम सेक्टर- 32 से गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्तमान समय में गुड़गांव स्थित एक कंपनी में डिप्टी मैनेजर के पद पर तैनात है।
एडीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि नोएडा स्थित एक कंपनी की तरफ से 5 अगस्त को एक शिकायत दी गई थी, जिसके अनुसार चैतन्य चौहान उर्फ चमन सिंह कंपनी में मैनेजिंग टैक्सेशन पद पर तैनात था, उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वैट भुगतान के फर्जी सेटलमेंट आदेश तैयार किया और वादी की कंपनी के लगभग 1.21 करोड़ रुपए धोखाधड़ी कर गबन कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी वर्तमान समय में गुड़गांव स्थित एक कंपनी में डिप्टी मैनेजर के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि अभियुक्त ने नोएडा स्थित कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने के बाद कंपनी छोड़कर चला गया था।