शामली आत्महत्या कांड: बेवफा पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, चार मासूमों समेत पिता ने यमुना में कूदकर दी थी जान

करीब चार दिन पूर्व, कैराना थाना क्षेत्र के कस्बा कैराना निवासी सलमान ने अपने चार बच्चों के साथ यमुना नदी में कूदकर अपनी जान दे दी थी। यमुना में कूदने से पहले सलमान ने बच्चों के साथ रोते-बिलखते हुए अपने मोबाइल से दो वीडियो बनाए और अपनी बहन के मोबाइल पर भेजे।
इन वीडियो में उसने अपनी और अपने बच्चों की मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी खुशनुमा को ठहराते हुए उस पर बेवफाई करने का गंभीर आरोप लगाया था।
इस घटना के बाद पुलिस ने दो दिन की कड़ी मेहनत के बाद मृतक युवक सलमान और उसकी एक पुत्री का शव यमुना नदी से बरामद कर लिया है, जबकि अन्य शवों की तलाश अभी भी जारी है।
वहीं, मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने महिला खुशनुमा और उसके प्रेमी साबिर (निवासी जोला, जिला मुजफ्फरनगर) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों खुशनुमा और साबिर को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यह घटना पूरे शामली जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां एक पिता ने पत्नी के धोखे से आहत होकर अपने मासूम बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया।