कासगंज में रिश्तों का कत्ल: सास के प्यार में पागल दामाद ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सास के प्यार में पागल एक दामाद ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका का शव उसके ससुराल के बरामदे में पड़ा मिला। यह घटना सिढ़पुरा क्षेत्र के नगला पारसी की है।
नारायण सिंह ने पुलिस को बताया कि शादी के महज छह महीने बाद ही उनके दामाद प्रमोद का संबंध अपनी सास (शिवानी की मां) प्रेमवती से शुरू हो गया।
शुरुआत में परिवार को इस बात का पता नहीं चला, लेकिन दामाद प्रमोद का घर पर अनावश्यक आना-जाना और बेटी शिवानी के साथ मारपीट बढ़ने पर परिवार को शक हुआ। पीड़ित परिवार ने प्रमोद और प्रेमवती को कई बार आपस में बातचीत करते और मिलते हुए पकड़ा। विरोध करने पर प्रमोद और उसकी मां ने मिलकर शिवानी के मायके वालों को भी पीटा।
पुलिस जांच के दौरान महिला की मां (प्रेमवती) और उसके पति (प्रमोद) के कुछ आपत्तिजनक फोटो भी सामने आए हैं, जो उनके अवैध संबंध की पुष्टि करते हैं।
शिवानी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी प्रमोद से लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेल रही थी। शिवानी के दो छोटे बच्चे हैं— एक ढाई साल का और दूसरी छह महीने की।
शिवानी की हत्या की सूचना जब मायके वालों को मिली और वे ससुराल पहुंचे, तो आरोपी पति प्रमोद घर छोड़कर फरार था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हत्या की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब फरार आरोपी प्रमोद और इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की तलाश कर रही है।