CM योगी के गढ़ गोरखपुर में 'आई लव मोहम्मद' विवाद: दुकानों पर लगाए धमकी भरे पोस्टर, पुलिस सक्रिय

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर को लेकर कानपुर और बरेली में भड़की हिंसा के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में भी यह विवाद सामने आया है। यहां चिलुआताल थानाक्षेत्र के घोसीपुरवा मोहल्ले में दुकानों के ऊपर और दीवारों पर विवादित और धमकी भरे बैनर-पोस्टर लगाए गए थे, जिससे हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने इन बातों को खुलेआम धमकी बताया, जिसके बाद कुछ लोगों ने इन पोस्टरों को फाड़ दिया।
मंगलवार को जैसे ही ये बैनर नजर में आए, हड़कंप मच गया। कुछ लोग जब बैनर का वीडियो बना रहे थे तो स्थानीय युवाओं ने विरोध भी किया। हालांकि, मामला तूल पकड़ने की संभावना देखते हुए बैनर जल्द ही हटा लिए गए।
बैनर की बात चर्चा में आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंची। फिलहाल, शांति व्यवस्था कायम है। यह बैनर-पोस्टर किसकी दुकान के ऊपर और किसने लगाया गया है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस पोस्टर लगाने और लगवाने वालों की तलाश कर रही है और इस मामले में कुछ लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।
गौरतलब है कि यह विवाद पहले भी उत्तर प्रदेश के दो बड़े शहरों में हिंसा का कारण बन चुका है:
कानपुर का मामला
4 सितंबर: रावतपुर के सैय्यदनगर में बारावफात के कार्यक्रम में 'आई लव मोहम्मद' का साइन बोर्ड लगाया गया, जिसका हिंदू संगठनों ने विरोध किया। विरोध के बाद हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए, नारेबाजी हुई और पोस्टर फाड़े गए। 10 सितंबर: पुलिस ने 12 नामजद समेत 25 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। 19 सितंबर: मुस्लिम समुदाय के लोगों ने FIR वापस लेने की मांग करते हुए जुलूस निकाला और शासन के खिलाफ नारेबाजी की।
26 सितंबर: कानपुर मामले को लेकर बरेली में हिंसा भड़क उठी। मौलाना तौकीर रजा ने प्रदर्शन के लिए युवकों को बुलाया था। हिंसा के दौरान फायरिंग हुई और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मौलाना तौकीर रजा पर 7 समेत 10 मुकदमे दर्ज हुए हैं। मौलाना के करीबियों की करीब डेढ़ सौ करोड़ की संपत्ति जब्त हो चुकी है।
बरेली हिंसा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में सख्त संदेश दिया था। उन्होंने कहा था "मौलाना भूल गया कि शासन किसका है? वो मानता था कि धमकी देंगे और जबरदस्ती जाम कर देंगे। हमने कहा कि जाम नहीं होगा। कर्फ्यू भी नहीं लगने देंगे। ऐसा सबक सिखाएंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां दंगे करना भूल जाएंगी।"
सीएम योगी ने 'आई लव मोहम्मद' बैनर के समय पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कुछ लोग शारदीय नवरात्र में माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।