करनाल में चोरी के शक में दलित युवक पर बर्बरता: पेड़ से बांधकर पीटा गया, परिजनों ने DSP को दी शिकायत

Haryana News: हलका इंद्री के एक गांव में चोरी के शक में अनुसूचित जाति के एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटने की घटना सामने आई है। यह घटना 1 अक्टूबर की शाम की बताई जा रही है। पीड़ित की मां ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कई दिन तक कार्रवाई नहीं होने पर अब महिला ने डीएसपी से सीधे गुहार लगाई है।
वीडियो में कैद हुई मारपीट की भयावहता
भीम सेना ने पीड़ित परिवार के साथ की कार्रवाई की मांग
सोमवार को भीम सेना समस्त भारत संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र मान के साथ पीड़ित परिवार डीएसपी के पास पहुंचा और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। महिला संतोष ने शिकायत में बताया कि उनके गांव में एक धार्मिक स्थान है, जहां अक्सर लड़के सुबह-शाम बैठते हैं।
दबाव में आकर हुआ गलत आरोपित का फोन
शिकायतकर्ता महिला के अनुसार, घटना के समय दबाव में आकर युवक ने अपने लड़के को बुला लिया, जबकि उसका लड़का उस दिन कोर्ट में तारीख पर था और उसकी इस घटना से कोई लेना-देना नहीं था।
20-25 लोगों ने की बेरहमी से मारपीट
जब उनका लड़का करनाल से वापस आया, तब गांव के लोग उसे पकड़कर जाति सूचक शब्द कहे और 20-25 व्यक्तियों ने उसे पेड़ से बांधकर बड़ी बेरहमी से पीटा। युवक के शरीर पर कई जगह चोटें आईं और उसे लाठी-डंडों से भी मारा गया।
पुलिस की जांच और FIR की प्रक्रिया
पुलिस जांच अधिकारी जितेंद्र ने बताया कि मामले में आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और संभव है कि FIR पहले ही दर्ज हो गई हो। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और पूरी जांच अमल में लाई जा रही है।