मुजफ्फरनगर से जीएसटी चोरी रैकेट का पर्दाफाश, फर्जी कंपनियों और स्क्रैप बिलिंग से लगाया करोड़ों का राजस्व चूना
मुजफ्फरनगर। राज्य कर विभाग ने जनपद में करोड़ों रुपये की वस्तु एवं सेवा कर (GST) चोरी करने वाले एक विशाल और अंतर्राज्यीय संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। लंबी जांच और छापेमारी के बाद विभाग ने इस मामले में चार फर्जी कंपनियों और सात वाहन चालकों के खिलाफ कड़ा कानूनी मुकदमा दर्ज कराया है। इस कार्रवाई से जिले के व्यापारिक जगत में हड़कंप मच गया है।
4 राज्यों में फैला था फर्जीवाड़ा
जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह केवल मुजफ्फरनगर तक ही सीमित नहीं था, बल्कि इसका नेटवर्क बिहार, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे चार राज्यों तक फैला हुआ था। गिरोह का मुख्य तरीका फर्जी पते पर कंपनियां बनाना था, जिनके पास कोई वास्तविक व्यापारिक अस्तित्व नहीं था।
इन कागजी कंपनियों के माध्यम से, यह गिरोह स्क्रैप (कबाड़) के नाम पर बड़े पैमाने पर केवल कागजी बिलिंग करता था, जिससे करोड़ों रुपये का राजस्व सरकार को नहीं मिल रहा था।
जांच और खुलासा
इस बड़े फर्जीवाड़े की परतें तब खुलनी शुरू हुईं जब अगस्त माह में सीजीएसटी अंबाला डिवीजन ने छापेमारी की और कई अस्तित्वहीन कंपनियों की जानकारी मिली। इसी जांच को आगे बढ़ाते हुए, सितंबर माह में राज्य कर विभाग की टीम ने मुजफ्फरनगर में चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान स्क्रैप से लदे सात वाहन पकड़े गए। जब इन वाहनों के दस्तावेजों और बिलों की जांच की गई, तो वे सभी फर्जी पाए गए। जिन कंपनियों के नाम पर बिल काटे गए थे, उनके पते पर जांच करने पर वे कंपनियां अस्तित्वहीन निकलीं।
स्थानीय व्यापारियों की भी भूमिका संदेह के घेरे में
सहायक आयुक्त राज्य कर नितिन कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। नितिन कुमार ने बताया कि यह गिरोह कई राज्यों में फैला एक संगठित नेटवर्क है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इस अवैध कारोबार में कुछ स्थानीय व्यापारी और व्यापारिक संगठन भी शामिल हो सकते हैं।
विभाग ने कई संदिग्धों को अपनी निगरानी में लिया है और स्पष्ट किया है कि जीएसटी चोरी से जुड़ी हर कड़ी को उजागर किया जाएगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। विभाग अब इस गिरोह के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने और अन्य शामिल लोगों की पहचान करने में जुटा है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
