मुजफ्फरनगर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने ली साइकिल सवार की जान, चालक फरार
मुजफ्फरनगर: छपार थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर बरला इंटर कॉलेज के सामने गत 28 नवंबर को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें तेज़ रफ़्तार का शिकार हुए साइकिल सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मानवीयता को ताक पर रखते हुए, स्कॉर्पियो चालक दुर्घटना होते ही अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुँचे परिजनों ने घायल कवल सिंह को तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ के एक निजी नर्सिंग होम में उपचार के दौरान अगले ही दिन कवल सिंह की मौत हो गई।
अंतिम संस्कार के बाद, अब मृतक के पुत्र अंकित ने छपार थाने में अज्ञात स्कॉर्पियो चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फ़रार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
