कानपुर में खाकी की दबंगई, छात्र को किदवई नगर चौकी इंचार्ज ने बेरहमी से पीटा, Video Viral!
.jpeg)
नारामऊ, बिठूर निवासी अक्षय प्रताप सिंह अपने दोस्त अभिषेक दुबे के साथ किदवई नगर किसी काम से आया था। गौशाला चौराहे पर जब चौकी इंचार्ज अमित विक्रम त्रिपाठी ने रुकने का इशारा किया, तो अक्षय ने बाइक बढ़ा दी। पुलिस कर्मियों ने उन्हें शिवराम पेट्रोल पंप के पास पकड़ लिया और चौकी ले गए।
यहाँ कहानी और डरावनी हो गई। चौकी प्रभारी ने अक्षय की कालर पकड़कर घसीटना शुरू किया। छात्र ने विरोध किया और कहा, “आप घसीट नहीं सकते।” बस इतना ही कहने पर चौकी प्रभारी आपा खो बैठे और थप्पड़ों की बौछार शुरू कर दी। न सिर्फ थप्पड़, बल्कि लातें भी मारी गईं।
जब अक्षय ने कहा कि यह ठीक नहीं है, चौकी प्रभारी ने धमकी दी और मारपीट जारी रखी। इस पूरी घटना का वीडियो छात्र के साथी अभिषेक ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
इस वीडियो को देखने के बाद डीसीपी दक्षिण, दीपेंद्र नाथ चौधरी ने संज्ञान लिया। चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया। हालांकि यह कानपुर में पुलिस की दबंगई का पहला मामला नहीं है, फिर भी इस घटना ने लोगों में पुलिस व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। आपका इस वीडियो पर और पुलिस की इस बार बढ़ता पर क्या कहना है कमेंट में जरूर लिखिएगा रॉयल बुलेटिन को सब्सक्राइब कीजिएगा वीडियो को लाइक और शेयर भी
इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि वर्दी सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है। छात्र का केवल नियम बताना ही इतना महंगा क्यों पड़ गया, यह सवाल पुलिस प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती बन गया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने पुलिस की छवि पर भी गंभीर प्रभाव डाला है।