भाकियू का 8 अक्टूबर का धरना स्थगित, 17 अक्टूबर को सभी जिलों में प्रदर्शन का ऐलान
.jpg)
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के 90वें जन्मदिवस पर सिसौली स्थित किसान भवन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने किसानों से बाबा टिकैत की विचारधारा और संघर्ष के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
‘टिकैत की विचारधारा पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि’
राकेश टिकैत ने कहा कि आज जरूरत है कि किसान, गांव और गरीब को आगे बढ़ाया जाए।
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे आपसी झगड़ों को पंचायतों में निपटाएं, ताकि पुलिस या कोर्ट-कचहरी के चक्कर में पैसे और समय की बर्बादी न हो।
उन्होंने खेती में रासायनिक दवाइयों के अत्यधिक प्रयोग पर चिंता जताते हुए किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने की सलाह दी।
उन्होंने कहा —
“हमें धीरे-धीरे रासायनिक दवाइयों का प्रयोग कम करके गोबर और गोमूत्र के उपयोग से खेती करनी चाहिए। यही भविष्य की सच्ची खेती है।”
17 अक्टूबर को राज्यव्यापी आंदोलन
राकेश टिकैत ने बताया कि 17 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में किसान गन्ना मूल्य वृद्धि, बकाया भुगतान, और स्मार्ट मीटर विरोध जैसे मुद्दों पर जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन देंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने कई वर्षों से गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया है, जिससे किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ा है।
भाकियू ने सिसौली में होने वाली मासिक पंचायत को भी स्थगित किया है, ताकि सभी कार्यकर्ता 17 अक्टूबर के आंदोलन में हिस्सा ले सकें।
महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्धांजलि — मुख्यमंत्री योगी ने भी किया नमन
स्व. चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के 90वें जन्मदिवस पर सिसौली स्थित किसान भवन में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी हवन एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसानों, सामाजिक और राजनीतिक हस्तियों ने किसान मसीहा की समाधि पर पुष्प अर्पित किए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से
पूर्व मंत्री योगराज सिंह,
शामली विधायक प्रसन्न चौधरी,
लोकदल किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव कृष्णपाल राठी,
रालोद प्रदेश महासचिव उमादत्त शर्मा,
वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश त्यागी,
जयदेव बालियान,
किसान चिंतक कमल मित्तल,
डॉ. संजीव बालियान के पिता सुरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान चौधरी नरेश टिकैत और चौधरी राकेश टिकैत ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि —
“बाबा टिकैत की शिक्षाएं और संघर्ष हमेशा किसानों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने फेसबुक पेज पर श्रद्धांजलि संदेश साझा करते हुए लिखा —
“चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने गांव, गरीब और किसान के उत्थान के लिए अविराम संघर्ष किया।
आपकी मंशा के अनुरूप अन्नदाता का जीवन आत्मनिर्भरता और समृद्धि से आलोकित होता रहे।”सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।