मुजफ्फरनगर के दरोगा की अलीगढ़ हादसे में दर्दनाक मौत, टाटा मैजिक ने कुचला, परिवार में मचा कोहराम
ग्राम मुंडभर के थे निवासी, तीन बहनों के इकलौते भाई थे राहुल चौधरी

मुजफ्फरनगर/अलीगढ़। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तैनात उप निरीक्षक (SI) राहुल चौधरी की अलीगढ़ में हुए भीषण सड़क हादसे में मौत हो जाने से मुजफ्फरनगर सहित पूरा पुलिस महकमा और उनका गांव मुंडभर शोक में डूब गया है। हाल ही में शादीशुदा और तीन बहनों के इकलौते भाई राहुल के असामयिक निधन ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
कैसे हुआ हादसा — टाटा मैजिक ने बुलेट को रौंदा
5 अक्टूबर दोपहर करीब 1:30 बजे, वे अपनी निजी बुलेट मोटरसाइकिल से होटल में भोजन करने जा रहे थे।
उन्होंने अलीगढ़-पलवल मार्ग पर स्थित एक होटल के पास यू-टर्न लिया ही था कि तेज रफ्तार में आ रही टाटा मैजिक (छोटा हाथी) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने बाइक और दरोगा को कई मीटर तक घसीटते हुए रौंद दिया।
इस दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पूरा घटनाक्रम स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
अस्पताल में तोड़ा दम
राहुल को स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर अवस्था में जेवर स्थित कैलाश अस्पताल ले जाया गया,
जहां इलाज के दौरान शाम करीब 3:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि
घटना के बाद अलीगढ़ पुलिस लाइन में उप निरीक्षक राहुल चौधरी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
डीआईजी अलीगढ़ रेंज प्रभाकर चौधरी, एसएसपी नीरज कुमार जादौन, व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने
उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें कंधा देकर अंतिम विदाई दी।
गांव में मातम, पत्नी गर्भवती — परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के थाना भौराकलां क्षेत्र के ग्राम मुंडभर निवासी राहुल चौधरी
2023 बैच में उप निरीक्षक के रूप में भर्ती हुए थे।
उनकी शादी नवंबर 2024 में रीनम चौधरी से हुई थी, जो वर्तमान में डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर हैं
और इस समय आठ माह की गर्भवती हैं।
राहुल की मृत्यु की खबर जैसे ही गांव पहुंची, गांव में मातम छा गया।
सोमवार को पुलिस सम्मान के साथ मुंडभर गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
अंत्येष्टि के समय गांव का हर व्यक्ति नम आंखों से राहुल को विदा कर रहा था।
पत्नी रीनम और तीनों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
गौरतलब है कि राहुल के पिता ओमपाल सिंह की कोविड काल में ही मृत्यु हो चुकी थी।
परिवार का एकमात्र सहारा अब राहुल ही थे।
नेताओं और अधिकारियों ने जताया शोक
दरोगा राहुल चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सांसद हरेंद्र मलिक,
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, किसान नेता धर्मेंद्र मलिक और कई जनप्रतिनिधियों ने
इसे अत्यंत पीड़ादायक और दुखद घटना बताया।
उन्होंने कहा कि राहुल जैसे युवा और कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी की मौत विभाग के लिए भी बड़ी क्षति है।
पुलिस जांच में जुटी, चालक फरार
हादसे के बाद टाटा मैजिक चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
अलीगढ़ पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
संवेदना संदेश
राहुल चौधरी की कहानी एक समर्पित पुलिसकर्मी की है, जिसने ईमानदारी से ड्यूटी निभाई और असमय सड़क हादसे की भेंट चढ़ गया। उनकी स्मृति उनके परिवार, मित्रों और सहकर्मियों के हृदयों में सदा जीवित रहेगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !