मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में आपत्तिजनक वीडियो डालने वाला नदीम मुंबई से गिरफ्तार, थाने में मांगी माफी
वीडियो में मोहम्मद के लिए “गर्दन कटाने और काटने” की दी थी धमकी
.jpg)
मुजफ्फरनगर। बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद के बाद सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिशों के बीच बुढ़ाना में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी और धमकी भरा वीडियो डालने वाले आरोपी नदीम को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपने वीडियो में मोहम्मद के लिए “गर्दन कटाने और काटने” की धमकी दी थी।
वीडियो वायरल होते ही मुजफ्फरनगर पुलिस हरकत में आई। बुढ़ाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने उसकी लोकेशन मुंबई में ट्रेस की और आरोपी को दबोच लिया। सोमवार को जब पुलिस टीम उसे बुढ़ाना कोतवाली लेकर पहुंची, तब का दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस अवसर पर बनाये गये दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, इनमें एक वीडियो में नदीम जीप से उतरकर आरोपी सही से चल भी नहीं पा रहा था। दो पुलिस वाले उसे सहारा देकर अंदर ले गए, जिसमें वह रोता दिख रहा है। इसके बाद एक वीडियो आरोपी को पुलिस की तरफ से जारी किया गया, जिसमें वह हाथ जोड़कर अपनी गलती के लिए माफी मांगता दिख रहा है और दोबारा ऐसी गलती न करने की बात कही है।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री को सूचना मिलते ही टीम मुंबई रवाना हो गई। पुलिस ने नदीम के मुंबई स्थित ठिकाने पर छापा मारा, जहां से उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान नदीम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। गिरफ्तारी के बाद थाने में नदीम का रंग बदल गया। उसने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि गुस्से में आकर वीडियो बनाया, जिसका इरादा माहौल बिगाड़ना नहीं था।
एसएसपी संजय वर्मा ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। ऐसी धमकियों से सामाजिक सद्भावना को ठेस पहुंचती है। आरोपी को सख्त सजा दिलाई जाएगी। नदीम को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !