100 रुपये के लिए दादा ने घोंट दिया नाती का गला, पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया ब्लाइंड मर्डर

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस ने एक हृदय विदारक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए आरोपी दादा को गिरफ्तार कर लिया है। लहचूरा पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर 8 वर्षीय मासूम मुकेश की हत्या का रहस्य सुलझा दिया। 100 रुपये चुराने के विवाद में दादा ने ही अपने नाती का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी।
भूसे वाले कमरे में मिला था शव
पुलिस टीम ने जब घर की गहन तलाशी ली तो बालक का शव घर के अंदर भूसे वाले कमरे में छिपा हुआ मिला। शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और प्रारंभिक जांच व पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्चे की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई।
बहू से झगड़े की थी पुरानी रंजिश
पुलिस ने परिवारजनों से गहन पूछताछ की तो शक बच्चे के दादा सरमन पुत्र कल्लू (उम्र 50 वर्ष) पर गया। पूछताछ के दौरान आरोपी सरमन टूट गया और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
आरोपी दादा ने पुलिस को बताया कि नाती मुकेश अक्सर उसकी जेब से पैसे चुराकर अपनी माँ (बहू) को दे देता था। इसी बात को लेकर उसकी बहू से अक्सर झगड़े होते थे और वह चाहता था कि बहू घर छोड़कर चली जाए।
-
हत्या का कारण: घटना के दिन बच्चे ने 100 रुपये चोरी करने की बात कही, जिससे दादा को गुस्सा आ गया। उसने नाती का गला दबाकर हत्या कर दी।
-
सबूत मिटाने की कोशिश: हत्या के बाद उसने शव को भूसे में छिपा दिया ताकि किसी को शक न हो और वह बकरियां चराने चला गया।
थाना प्रभारी सरिता मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सरमन को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !