ग्रामीणों का एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन — ककरौली पुलिस पर आरोप, छात्रा से बदसलूकी मामले में कार्रवाई की मांग

मुजफ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र के टंढेड़ा गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रा से बदसलूकी के मामले में पर्याप्त साक्ष्य होने के बावजूद दो आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने केवल एक आरोपी उदय के खिलाफ कार्रवाई की, जबकि दो अन्य आरोपियों को सांठगांठ कर छोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि अब पीड़ित परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है कि वे केवल एक ही युवक का नाम लें।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनके पास इस घटना के वीडियो साक्ष्य भी मौजूद हैं, जिन्हें पुलिस को सौंपा गया, फिर भी दो आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। ग्रामीणों ने एसएसपी को ज्ञापन देकर दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो वे जिला मुख्यालय पर धरना देने को मजबूर होंगे।
इस मौके पर बिजेंद्र शर्मा, विजयपाल शर्मा, सलेक चंद शर्मा, अनुज शर्मा, पवन शर्मा, बालिस्टर गुर्जर, सुदेश और वीरेंद्र समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !