कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे चार लोग गिरफ्तार, अमरोहा में विद्युत विभाग का बड़ा अभियान

Amroha News: अमरोहा जिले में मंगलवार को बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग ने बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। विभागीय टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान चार लोगों को सीधे बिजली के खंभों से कटिया डालकर गैरकानूनी तरीके से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। गिरफ्तारी के समय आरोपी मौके पर चोरी की प्रक्रिया में लगे हुए थे, जिससे विभागीय टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया।
टीम ने मौके पर दर्ज कराया मुकदमा
बकाया बिल और चोरी रोकने के लिए चल रहा विशेष अभियान
विभागीय जेई जावेद खान ने बताया कि जनपद अमरोहा में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने और बकाया बिलों की वसूली के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि अमरोहा नगर में बिजली बिलों का लगभग तीन करोड़ रुपये बकाया है, जो विभाग के लिए चिंता का विषय है। इसी कारण बिजली चोरी का पता लगाने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
लगातार जारी रहेगा बिजली चोरी के खिलाफ सख्त रुख
जेई खान ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी बिना रुके जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी लोग बिजली चोरी करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग का उद्देश्य न केवल राजस्व की वसूली करना है, बल्कि बिजली चोरी जैसी अवैध प्रवृत्तियों को पूरी तरह समाप्त करना भी है।