हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी ने की आत्महत्या, पत्नी है IAS अफसर, सीएम के साथ गई है विदेश

चंडीगढ़। हरियाणा कैडर के 2001 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार ने मंगलवार को चंडीगढ़ में आत्महत्या कर ली। उन्होंने सेक्टर-11 स्थित अपने सरकारी आवास (कोठी नंबर 116) में खुद को गोली मार ली। घटना के बाद चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई।
चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “वाई पूरन कुमार ने सुसाइड किया है। अभी सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, पुलिस जांच में जुटी है।”
पत्नी अमनीत पी. कुमार हैं IAS अधिकारी
वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार IAS अधिकारी हैं। वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 5 अक्टूबर को जापान दौरे पर गई थीं। जानकारी के मुताबिक, वे कल शाम भारत लौटेंगी।
पूर्व DGP पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था
जानकारी के अनुसार, वाई पूरन कुमार ने कुछ वर्ष पहले पूर्व DGP मनोज यादव पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। उन्होंने अंबाला के SP को दी शिकायत में SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज करने की मांग की थी। शिकायत में उन्होंने लिखा था कि 3 अगस्त 2020 को सार्वजनिक अवकाश के दिन वे शहजादपुर थाने के मंदिर में पूजा करने गए थे, तभी तत्कालीन SP अभिषेक जोरवाल भी वहां पहुंचे और कथित विवाद हुआ था।
प्रमोशन पर सवाल उठाए थे
पिछले वर्ष वाई पूरन कुमार ने कुछ वरिष्ठ IPS अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर भी आपत्ति जताई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर कहा था कि 1991, 1996, 1997 और 2005 बैच के अफसरों को गलत तरीके से प्रमोशन दिए गए हैं। उनके अनुसार, वित्त विभाग ने गृह मंत्रालय के नियमों को दरकिनार करते हुए केवल अपनी सहमति से प्रमोशन किए।
उन्होंने यह भी लिखा था कि उन्होंने 11 अक्टूबर 2022 को गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को नियमों के पालन की जरूरत बताई थी और अपने बकाया वेतन व पुनर्निर्धारण की भी मांग की थी।
मामले की जांच जारी
फिलहाल पुलिस इस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार, वाई पूरन कुमार के निजी और पेशेवर दोनों पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।