ऑपरेशन प्रहार में मेरठ रेंज में 24 घंटे में 334 वारंटियों की गिरफ्तारी
1.png)
मेरठ। ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये गए अभियान में मेरठ रेंज में 24 घण्टे में 334 वारंटी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से 61 अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 84/85 बीएनएसएस की कार्यवाही की गई है। डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी द्वारा रेंज स्तर पर चलाये गये आपरेशन प्रहार के अंतर्गत मेरठ रेंज के जनपदों की पुलिस द्वारा 24 घण्टे में 334 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जनपद वार विवरण इस प्रकार है –
जनपद मेरठ में अभियान के दौरान गठित टीमों द्वारा 50 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं 46 अभियुक्तों के खिलाफ धारा 84/85 बीएनएसएस की कार्यवाही की गयी है। जनपद बुलन्दशहर में अभियान के दौरान गठित टीमों द्वारा 197 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जनपद बागपत में अभियान के दौरान गठित टीमों द्वारा 45 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं 15 अभियुक्तों के विरुद्द धारा 84/85 बीएनएसएस की कार्यवाही की गयी।
जनपद हापुड़ में अभियान के दौरान गठित टीमों द्वारा 42 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।