अमरोहा गंगा पुल पर रोडवेज बस लटकी, तेज रफ्तार ने तोड़ी रैलिंग, यात्री सुरक्षित बाहर निकाले गए

Amroha Accident: अमरोहा के बृजघाट गंगा पुल पर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पुल की रैलिंग तोड़ते हुए बीच में लटक गई। यह बस रामपुर से दिल्ली जा रही थी। गनीमत रही कि बस गंगा नदी में नहीं गिरी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
हापुड़-अमरोहा सीमा पर हुआ हादसा
यात्री सुरक्षित निकाले गए
सूचना मिलते ही हापुड़ जिले के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार सभी 16 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन किसी की हालत गंभीर नहीं है।
बस को पुल से उतारने में लगी कई घंटे
बस को पुल से नीचे उतारने के लिए क्रेन बुलाई गई। यह कार्य कई घंटे तक चला और इस दौरान हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई, जिससे लंबा जाम लग गया।
पुलिस ने हादसे की पुष्टि की
धनौरा की सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि यह हादसा हापुड़ जिले में हुआ है। उन्होंने किसी यात्री के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना से इनकार किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हाईवे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक कदम उठाए गए हैं।