बुलंदशहर में ईर्ष्या की हद: पड़ोसी दुकान में रोज छोड़ता था चूहा, CCTV फुटेज देखकर दुकानदार हैरान

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से ईर्ष्या और नफरत का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक पड़ोसी दुकानदार को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा घिनौना तरीका अपनाता था, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था।
जब नुकसान की सीमा पार हो गई, तो दुकान संचालक हृदेश वार्ष्णेय ने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। फुटेज देखकर वह दंग रह गए।
सीसीटीवी में साफ दिखाई दिया कि उनका ही पड़ोसी रात के अंधेरे में दुकान के पास आता था और पिंजरे में बंद चूहे लाकर जानबूझकर उनकी दुकान के अंदर छोड़ देता था।
दुकानदार हृदेश वार्ष्णेय ने बताया कि चूहों के कारण बार-बार सामान खराब होने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। पहले उन्होंने इसे सामान्य समझा, लेकिन जब नुकसान बढ़ता गया, तब सीसीटीवी ने सच्चाई खोल दी।
हैरानी की बात यह है कि जब वार्ष्णेय ने कन्फेक्शनरी का काम बंद करके साड़ी की दुकान खोली, तब भी चूहों से नुकसान जारी रहा।
दुकानदार हृदेश वार्ष्णेय ने इस घिनौनी हरकत पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की सोच दुनिया के सामने आनी चाहिए।
पुलिस ने अब सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस अजीबोगरीब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।