ऑनलाइन गेमिंग की लत ने बेटे को बनाया मां का कातिल, लखनऊ में सनसनीखेज खुलासा
.jpeg)
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में ऑनलाइन गेमिंग की लत का एक खौफनाक अंजाम सामने आया है। गेमिंग में लाखों रुपये का कर्ज चुकाने के लिए घर से गहने चुराने की कोशिश कर रहे 20 वर्षीय युवक निखिल यादव ने अपनी मां रेनू यादव (45) की बेरहमी से हत्या कर दी। मां ने जब उसे रोका तो आरोपी ने पेचकस से हमला किया और फिर एलपीजी सिलेंडर से उनका सिर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।
हत्या के बाद आरोपी निखिल यादव ने पुलिस को गुमराह करने के लिए घर में डकैती और मारपीट की झूठी कहानी गढ़ी। 3 अक्टूबर को निखिल के पिता रमेश यादव ने पीजीआई थाने में सूचना दी कि उनकी पत्नी रेनू यादव (जो मायके से घर लौटी थीं) की किसी ने हत्या कर दी है और उनके बेटे (निखिल) के साथ भी मारपीट हुई है।
पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो उसकी कहानी पर शक हुआ। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि घर में कोई बाहरी व्यक्ति नहीं आया था। फुटेज में कुछ देर बाद निखिल खुद मोटरसाइकिल से बेफिक्र होकर जाता हुआ दिखाई दिया। उसकी बाइक बाद में चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर मिली।
सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल इनपुट के आधार पर पुलिस ने निखिल यादव को फतेहपुर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में हत्याकांड का खुलासा हुआ। आरोपी निखिल ने बताया कि उसे ऑनलाइन गेम खेलने की लत थी, जो धीरे-धीरे इतनी बढ़ गई कि उस पर लाखों रुपये का कर्ज हो गया। कर्ज चुकाने के लिए वह घर से जेवर चुराने की कोशिश कर रहा था। मां रेनू यादव ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और रोकने की कोशिश की।
इस पर गुस्साई निखिल ने पेचकस से अपनी मां पर हमला कर दिया और उनके सीने व गर्दन पर कई वार किए। जब रेनू यादव घायल होकर तड़पने लगीं, तो उसने एलपीजी सिलेंडर से उनके सिर पर वार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी घर से फरार हो गया था।
पुलिस ने आरोपी निखिल यादव को गिरफ्तार कर लिया है और इस जघन्य हत्याकांड में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।