सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़: शातिर गौकश दिलशाद उर्फ कल्लू गिरफ्तार, साथी फरार

सहारनपुर। थाना चिलकाना पुलिस ने मुठभेड़ में गौकशी के मामले में वांछित चल रहे एक शातिर गौकश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से नाजायज असलाह व कारतूस बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना चिलकाना प्रभारी संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि उन्हें सूचना मिली थी कि दो-तीन पूर्व सलीरी के जंगल में गौकशी की घटना में शामिल दो व्यक्ति नल्हेड़ा चौराहे से डम्पिंग ग्राउण्ड के पास से गौकशी की फिराक में घूम रहे है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजीव कुमार, उपनिरीक्षक हरेन्द्र कुमार व अंकित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम बताये गये स्थान पर पहुंची तो पुलिस की गाडी को देखकर बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान दिलशाद उर्फ कल्लू पुत्र जाहिद निवासी ग्राम चौरा खुर्द थाना चिलकाना के रूप में हुई जबकि उसका एक साथी अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश हेतु काम्बिंग की गयी। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद कर लिया। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि दबोचा गया आरोपी थाना चिलकाना पर पंजीकृत धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट व 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित चल रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी एक शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद सहारनपुर में करीब 10 मुकदमें दर्ज है।